न्यूज निरपेक्ष, उत्तरकाशी। सड़क निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आने से पैदल जा रहे दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास हुई। यहां बीआरओ द्वारा सड़क को ठीक करने के लिए पहाड़ी का कटान किया जा रहा था, तभी यह घटना हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों युवकों को मलबे से बाहर निकाला। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बीते 5 अगस्त को आपदा के कारण गंगोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं डबरानी के पास गंगोत्री हाईवे का 250 मीटर हिस्सा बह गया था जिसे खोलने के लिए बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन की ओर से पहाड़ी का कटान किया जा रहा था। इसी दौरान सुक्की जाने के लिए चार-पांच युवक सड़क कटिंग वाले क्षेत्र से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग कटिंग वाले क्षेत्र को पार कर चुके थे लेकिन जब अरुण (29 वर्ष) और मनीष (24 वर्ष) वहां से गुजरने लगे तो पहाड़ी से अचानक भारी मलबा आ गया और दोनों उसमें दब गए। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण की सांसें चल रही थीं। गंगनानी के पास एंबुलेंस में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में शोक के साथ ही आक्रोश भी है। हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन और बीआरओ की गलती से हुई है। उधर घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। क्षेत्र में शोक की लहर है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें