बेकाबू बस ने धनगढ़ी नाले के पास छह लोगों को मारी टक्कर, दो शिक्षकों की मौत, चार घायल

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, रामनगर। सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण उफान पर आए धनगढ़ी नाले के पास पानी कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक बेकाबू बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों शिक्षक हरड़ा स्थित स्कूल में शिक्षक थे और रामनगर से अप-डाउन करते थे।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह एनएच 309 पर धनगढ़ी नाले में पानी अधिक आने के कारण गर्जिया पुलिस ने वाहनों को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था। इनमें कुछ बाइक भी थीं। तभी रामगनर की तरफ से आ रही बस संख्या यूके 04 पीए 0422 ने नाले के पास सड़क किनारे खड़े छह लोगों को टक्कर मार दी। इस पुलिस ने बताया कि बस की टक्कर से 42 वर्षीय विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी मानिला विहार चोरपानी रामनगर तथा 53 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार निवासी गंगोत्री विहार कानिया की मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा इस घटना मैं तीन शिक्षक जिनमें दीपक साह निवासी मालधन, सुनील राज तथा सत्यप्रकाश पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी जसपुर ऊधमसिंहनगर तथा आईएमपीसीएल मोहान में कार्यरत ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे निवासी दुर्गापुरी रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

Ad