अपडेटः कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग में मालिक समेत दो की मौत

खबर शेयर करें 👉

आग बुझने के बाद तलाशी में मिले शव, दो अन्य अब भी लापता

न्यूज निरपेक्ष, हरिद्वार। हरिद्वार के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति कैमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात लगी भीषण आग में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में दो कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। दमकल टीमों ने घंटे की कड़ी मशक्ककत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में वहीं लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान है।
बताया जा रहा है कि आग रविवार रात करीब 9 बजे बजे लगी। आग की ऊंची लपटों के बीच धमाकों के शोर से आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। मायापुर, सिडकुल के अलावा कई अन्य स्थानों से दमकल वाहन बुलाए गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मध्यरात्रि तक मौके पर डटे रहे। करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। फिर से आग भड़कने की आशंका को देखते हुए मौके पर दमकल को तैनात किया गया है। आग शांत होने के बाद फैक्ट्री की तलाशी के दौरान बाथरूम में एक युवक का शव बरामद हुआ। पास ही दूसरा शव भी मिला। फैक्ट्री में भारी मात्रा में कैमिकल होने से आग भड़कती रही, जिससे रेस्क्यू में दिक्कतें आईं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।