उत्तराखंड में हेली सर्विस में डबल इंजन हेलीकॉप्टरों का ही करें उपयोगः धामी

खबर शेयर करें 👉

-सीएम ने पूरे चारधाम रूट पर वैदर कैमरा लगाने की योजना बनाने के भी दिए निर्देश

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में सेवाएं दे रहे सभी हेली सर्विस प्रोवाइडर्स और ऑपरेटर्स को हिदायत दी है कि हेली सेवाओं में सुरक्षा मानकों से कतई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हेली सेवा लेने वाले यात्रियों की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए। मुख्यमंत्री ने बीते वर्षों में हुए हेली दुर्घटनाओं की ऑडिट व निरन्तर समीक्षा के भी निर्देश दिए है ताकि इनकी पुनरावृति न हो। सीएम ने कहा कि राज्य के नोडल के रूप में यात्रियों की सुरक्षा हमारा का सबसे बड़ा दायित्व है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टरों की नियमित फिटनेस का सख्ती से पालन करने, हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए प्रभावी एसओपी बनाने तथा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलने वाले हेलीकॉप्टर के इंजन के सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड में सेवाएं दे रहे सभी हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर्स तथा ऑपरेटर्स, यूकाडा, एएआईबी एवं डीजीसीए के साथ प्रदेश की हेली सेवाओं की समीक्षा करते हुएसीएम धामी ने कहा कि मौसम के कारण हेली सेवाओं में बाधाओं, मौसम की सटीक जानकारी तथा सुरक्षा के दृष्टिगत केदार वैली के साथ ही अन्य सभी चारधाम वैली में वैदर कैमरा लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने यूकाडा को भविष्य में केवल डबल इंजन हेलीकॉप्टर्स संचालित करने हेतु ठोस पॉलिसी तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यूकाडा व सम्बन्धित स्टेकहॉल्डर्स को वैष्णो देवी में संचालित की जा रही हेली सर्विस मॉडल का अध्ययन करने को कहा है। उन्होंने अत्यधिक अनुभवी पायलटों को ही राज्य में हेली सेवाओं में रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में कई हेलीपेड निर्माणाधीन हैं। इस वर्ष अभी तक 66000 से अधिक यात्री हेली शटल सेवाओं की सुविधा का लाभ उठा चुके हैं । बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव श्री सचिन कुर्वे, अपर सचिव श्रीमती सोनिका एवं राज्य में सेवाएं दे रहे सभी हैली एवं चाटर्ड सर्विस ऑपरेटर्स मौजूद थे।