उत्तराखंड बोर्डः हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल व इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का रहीं टॉपर

खबर शेयर करें 👉

न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। उत्तराखंड विद्याालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनका इंतजार अब समाप्त हो गया है। हाईस्कूल में बागेश्वरके कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। कमल ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया गया, जिसमें उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूदरहे। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य के विभिन्न स्कूलों में जश्न का माहौल देखा गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.77% छात्रों ने सफलता हासिल की। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 90.77 फीसदी रहा। इस साल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,09,859 छात्रों ने परीक्षा दी और इनमें से 99,725 छात्र पास हुए हैं।इसी तरह 12वीं की परीक्षा में 83.23% छात्र सफल हुए हैं। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 के लिए कुल 1,08,980 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,06,345 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 88,518 छात्र पास हुए। इस साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा।