संन्यास के बाद पत्नी संग वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें 👉

वृंदावन। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद मंगलवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन का दौरा किया। वहां उन्होंने श्री हित राधा केलीकुंज आश्रम पहुंचकर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। कोहली और अनुष्का को स्वामी प्रेमानंद महाराज का अनुयायी माना जाता है और वे अक्सर वृंदावन में देखे जाते हैं।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली सोमवार रात विराट कोहली होटल रेडिसन में रुके थे। मंगलवार सुबह वह पत्नी अनुष्का के साथ केलीकुंज आश्रम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि रोमवार को महा क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उनके 14 साल लंबे और शानदार टेस्ट करियर को विराम लग गया। उन्होंने बतौर बल्लेबाज और कप्तान कई चुनौतियों का मुकाबला करते हुए दुनिया भर में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट को सम्मान दिलाया। 36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं। कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि पहले दौरे में उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से खुद को साबित किया। उनका पहला टेस्ट शतक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में आया, जहां उन्होंने 213 गेंदों पर 116 रन बनाए।
2016 से 2019 के बीच कोहली का प्रदर्शन अपने चरम पर रहा। इस दौरान उन्होंने 43 टेस्ट में 66.79 की औसत से 4,208 रन बनाए, जिनमें 16 शतक, 10 अर्धशतक और सात दोहरे शतक शामिल हैं। वर्ष 2020 के दशक में उनका फॉर्म कुछ गिरा। उन्होंने इस अवधि में 39 टेस्ट मैचों में सिर्फ 30.72 की औसत से 2,028 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे। 2023 में उन्होंने फिर से फॉर्म में वापसी की और आठ टेस्ट मैचों में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।