त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

खबर शेयर करें 👉

-जिले के चार विकासखंडों में 522 केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हो गया मतदान

-मतदाताओं में खासा उत्साह, सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए सख्त मॉनिटरिंग

न्यूज निरपेक्ष, हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के दूसरे चरण के लिए नैनीताल जिले में सोमवार प्रातः 8 बजे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई है। जिले के चार विकासखंड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर के कुल 522 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया है।
मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं। निर्वाचन की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निर्बाध एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इधर चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इधर बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में मतदान पर असर पड़ने की भी संभावना बनी हुई है। सोमवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।

Ad