न्यूज निरपेक्ष, टनकपुर (चम्पावत)। चंपावत के टनकपुर में विवाहिता हेमलता की मौत के मामले में मृतका के भाई ने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। 13 अप्रैल को मृतका के भाई ने टनकपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत के बाद मृतका का आज रविवार को टनकपुर में पोस्टमार्टम किया गया।
टनकपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी हेमलता (31) पत्नी निर्मल सक्सेना की 12 अप्रैल को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पति निर्मल के अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था। जागने पर उसने अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में देखा। आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही हेमलता की मौत हो गई थी। उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी का कहना था कि गले के पास रस्सी के निशान जैसे थे। रविवार 13 अप्रैल को मृतका के भाई जितेंद्र लाल निवासी ग्राम चहलोरा न्यूरिया पीलीभीत ने टनकपुर थाने में तहरीर देकर बहन हेमलता को दहेज के लिए तंग करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। तहरीर में कहा है कि तीन साल पहले हेमलता का विवाह टनकपुर के निर्मल सक्सेना से हुआ था। जितेंद्र का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर हेमलता ने फांसी लगा ली। पुलिस ने पति निर्मल सक्सेना के खिलाफ बीएनएस की धारा 80/2 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें