-अपराधी नहीं ठगी गिरोह का शिकार हुआ है पीड़ित युवक, माता-पिता के साथ सामान लेकर पहुंचा था अकादमी
न्यूज निरपेक्ष, देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला मसूरी में सामने आया है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) प्रशासन ने कोतवाली मसूरी को सूचना दी कि एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर अकादमी परिसर में प्रशिक्षण लेने के उद्देश्य से पहुंचा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एलआईयू मसूरी और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीमों को भी अकादमी परिसर में बुलाया गया, जिससे कुछ समय के लिए परिसर में हलचल का माहौल बन गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने युवक से पूछताछ की और उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है, बल्कि वह एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का शिकार हुआ है। युवक को व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी यूपीएससी रिजल्ट भेजा गया था, जिसे उसने असली मान लिया। इसी भरोसे पर युवक अपने माता-पिता और दैनिक उपयोग का सामान लेकर अकादमी में प्रशिक्षण जॉइन करने मसूरी पहुंच गया।
पूछताछ के बाद युवक को कोतवाली मसूरी लाया गया, जहां उसने पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक उच्च शिक्षित है और वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। ठगों ने उसे यूपीएससी परीक्षा पास कराने का झांसा देकर कुल 27,564 रुपये की ठगी की। इसमें 13,000 रुपये नकद और 14,564 रुपये यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए थे। पीड़ित युवक की पहचान पुष्पेश सिंह, निवासी जिला सारण (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गुड़गांव (हरियाणा) में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि ठगी की घटना गुड़गांव से जुड़ी हुई है। इसी कारण कोतवाली मसूरी में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच के लिए मामला संबंधित राज्य हरियाणा को स्थानांतरित किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यूपीएससी या किसी भी सरकारी परीक्षा से जुड़ी किसी भी फर्जी कॉल, मैसेज या रिजल्ट से सावधान रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
संपादक – न्यूज़ निरपेक्ष
फोन: +91 80063 33100
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
