दरिंदगीः किशोरी से गैंगरेप, सहेली को चलती कार से फेंका, मौत

खबर शेयर करें 👉

बुलंदशहर। मेरठ नेशनल हाईवे पर चलती कार में तीन दरिंदों ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया। जबकि विरोध करने पर नाबालिग की सहेली को मेरठ में कार से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गैंगरेप के बाद आरोपी नाबालिग को 7 मई की सुबह बुलंदशहर के खुर्जा में उतार कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों घायल हुए हैं। इनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना खुर्जा को दी तहरीर में पाड़िता ने बताया कि वह थाना चिलविला प्रतापगढ़ की रहने वाली है। उसने कहा कि वह 17 साल की है और नोएडा में अपने मामा के साथ एक किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। 6 मई को वह अपनी सहेली के साथ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट नं. 3 के सामने गई। वहां पर पहले से परिचित अमित कार से आया। उसके साथ एक व्यक्ति और बैठा था, जिसका नाम संदीप था। उसने हम दोनों को कार में बैठा लिया। पीड़िता ने बताया कि अमित ने कहा कि चलो आज तुम्हारी नौकरी की बात करता हूं। उस समय रात के 8 बजे रहे थे। इसके बाद वे दोनों लोग हम दोनों को लेकर जगतफार्म पर ले गए। जहां उन्होंने बीयर खरीदी और मुझे व मेरी सहेली को जबरदस्ती पिलाई। इसके बाद रात 1.30 बजे तक नोएडा में घुमाते रहे।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ढाबा पर खाना खिलाने के लिए ले गए लेकिन ढाबे पर न रोककर गाड़ी लेकर आगे चले गए। हम दोनों ने विरोध किया लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने फोन कर एक और लड़के को बुला लिया। इसके बाद तीनों लड़के अश्लील हरकत करने लगे। हम दोनों ने मना किया तो मेरी सहेली को मेरठ में गाड़ी से थक्का देकर सड़क पर फैंक दिया। इसके बाद वह मुझे सुनसान रास्ते पर ले गए और तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके साथ ही कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देकर 7 मई की सुबह 7 बजे खुर्जा में बड़े मन्दिर के पास मुझे उतार दिया। इसके बाद वह किसी तरह थाने पहुंची घटना की सूचना पुलिस को दी।

दो आरोपी मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 7 मई को नाबालिग ने सूचना दी थी। पूरी घटना की छानबीन की गई तो पता चला कि लड़के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं। उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जो लड़की रास्ते में गाड़ी से उतारी गयी थी, उसकी मौत हो गयी है। इसके सम्बन्ध में जनपद मेरठ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। दोनों लड़कियां प्रतापगढ़ की हैं और नोएडा में रहकर नौकरी करती थी। नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप की बात सामने आई है।

हाईवे पर 7 मई को मिला था युवती का शव
मेरठ के सरधना सीओ संजय जायसवाल ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास 7 मई को एक लड़की की लाश मिली थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। 9 मई को बुलंदशहर थाना पुलिस ने शव की पहचान कराई। इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। बुलंदशहर थाना पुलिस को शव सौंप दिया गया था।